Vishwakarma loan yojana 2025 – PM vishwa karma loan Yojana || विश्वकर्मा लोन योजना 2025 – पीएम विश्वकर्मा योजना 2025 – विश्वकर्म लोन योजना 2025 ऑनलाइन अप्लाई || vishwakarma loan yojana 2025 apply Online

 


• केंद्रीय कैबिनेट की ओर से तेरह हज़ार करोड़ रुपए की पी एम विश्वकर्मा स्कीम को मंजूरी दी गई इस स्कीम का सीधा फायदा तीस, लाख पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों और श्रमिकों को होगा इस योजना के जरिए सुना लोहार और नई जैसे कई पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों को कई तरह से फायदा मिलेगा सरकार की ओर से योजना में अठारह पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया गया है !

------------>

 • जिससे पूरे भारत में मौजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को मदद मिलेंगे इनमें कारपेंटर, नाव बनाने वाले लोहार, ताला बनाने वाले सुनार, मिट्टी के बर्तन और अन्य सामान बने वाले, कुम्हार मूर्तिकार, राजमिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले, खिलौना बनाने वाले समेत अन्य शामिल है !

•  पी एम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कहा गया कि इस योजना के तहत कारीगरों को सरकार बिना कुछ गिरवी रखे पांच प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर, तीन लाख रुपए तक का लोन देगी योजना.

• केंद्रीय कैबिनेट की ओर से 13 हज़ार करोड़ रुपये की पीएम विश्वकर्मा स्कीम को मंजूरी दी गई। इस स्कीम का सीधा फायदा 30 लाख पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों और श्रमिकों को होगा। इस योजना के जरिए सुनार, लोहार और नाई जैसे कई पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों को कई तरह से फायदा मिलेगा। सरकार की ओर से योजना में 18 पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया गया है !

• जिससे पूरे भारत में मौजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को मदद मिलेगी। 

• इनमें कारपेंटर, नाव बनाने वाले लोहार, ताला बनाने वाले सुनार, मिट्टी के बर्तन और अन्य सामान बनाने वाले कुम्हार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले, खिलौना बनाने वाले समेत अन्य शामिल हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कहा गया की इस योजना के तहत कारीगरों को सरकार बिना कुछ गिरवी रखे 5% की रियायती ब्याज दर पर ₹3 लाख तक का लोन देगी।

• शुरुआत में इस योजना में ₹1 लाख का कर्ज दिया जाएगा और जैसे ही लाभार्थी की ओर से इस लोन का पुनर्भुगतान कर दिया जाएगा, उसे अतिरिक्त ₹2 लाख का भुगतान किया जाएगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पाँच दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

 • साथ ही ₹500 प्रतिदिन का भुगतान भी इस ट्रेनिंग के दौरान किया जाएगा। 

• इसके अलावा टूल किट इंसेंटिव के रूप में 15 हज़ार रुपये की ग्रांट भी दी जाएगी।

 • वहीं डिजिटल लेन देन को प्रमोट करने के लिए ₹1 प्रति      लेनदेन तक का इंसेंटिव 16 दिन तक दिया जाएगा।


 Online apply document 📃 :—


• आधार कार्ड

• मोबाइल नंबर

• बैंक खाता  बुक 

• राशन कार्ड

• व्यवसाय का प्रमाण

• राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा (NSQF) से पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

• पीएम विश्वकर्मा डिजिटल प्रमाणपत्र

• पीएम विश्वकर्मा आईडी कार्ड


Online apply link:– https://nsdcindia.org/pmvishwakarma.html#:~:text=An%20artisan%20or%20craftsperson%20working,for%20registration%20under%20PM%20Vishwakarma.



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form